कौन हैं मैरी डी’कोस्टा? जिसने लगाई पलाश-स्मृति मंधाना के रिश्ते में चिंगारी!
1 month ago
3
ARTICLE AD
Who is Mary D'Costa: पलाश मुच्छल-स्मृति मंधाना की शादी को फिलहाल टाल दिया गया है. शादी होगी, कब होगी, होगी भी या नहीं लोग इस सवाल का जवाब खोज रहे हैं, लेकिन इन खबरों के साथ लोग मैरी डी’कोस्टा के बारे में जानना चाह रहे हैं. जिन्होंने पलाश के साथ अपने कथित चैट्स के स्क्रीनशॉट वायरल कर सिंगर और क्रिकेटर के रिश्ते पर सवाल खड़े कर दिए.