भारत की बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी मे साधारण परफॉरमेंस के बाद टीम मे शमी की अहमियत और बढ़ गई हैं. लेकिन की शमी अभी फुली फिट हैं? यह सवाल भी सभी के दिल मे हैं. हुमने आखिरी बार शमी को टीम इंडिया के तरफ से 19 नवम्बर को इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया क बीच आईसीसी वर्ल्ड कप फाइनल मे देखा था और तब से शमी इंजूरी से वजह से काफ़ी लंबे समय से टीम से बाहर ही चल रहे हैं. हमने उन्हे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप मे भी टीम मे नहीं देखा.