आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर आज फैसला आ सकता है. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान में फरवरी-मार्च में प्रस्तावित है. लेकिन भारत के पाकिस्तान का दौरा इनकार करने के बाद पीसीबी बौखला गया है. पीसीबी इस टूर्नामेंट को हाईब्रिड मॉडल के तहत नहीं कराना चाहता वह भारत को किसी भी हालत में अपने यहां बुलाना चाहता है. लेकिन बीसीसीआई ने पाकिस्तान दौरे पर जाने से इनकार कर दिया है. आज आईसीसी बोर्ड की वर्चुअल मीटिंग है जिसमें कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं.