क्या टेस्ट कप्तान के लिए टी-20 टीम में नहीं है जगह, एशिया कप में गिल पर सवाल

5 months ago 7
ARTICLE AD
शुभमन गिल एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं और किसी भी परिस्थिति में रन बना सकते है जानकारों का तो ये मानना है कि गिल 10 टी20 मैच खेलते हैं, तो उनमें से सात में रन बनाने का हुनर रखते है. इसके अलावा, गुजरात टाइटन्स के साथ उनका सीज़न शानदार रहा है फिर भी जो खबरें आ रही है उसके अनुसार एशिया कप टीम में उनका चयन अभी तय नहीं है. हालाँकि अभी से लेकर 20 तारीख तक, जब चयन समिति की बैठक होने वाली है, चीज़ें बदल सकती हैं, लेकिन आज की तारीख में, गिल को उस "सेट टीम" में जगह बनाने में मुश्किल हो सकती है जिसे "सेट टीम" माना जा रहा है.
Read Entire Article