भारतीय कप्तानों पर इस समय शनि का काली छाया पड़ती नजर आ रही है. पहले टेस्ट के कप्तान रोहित शर्मा रन बनाने के लिए जूझ रहे थे और अब टी-20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव भी उसी चपेट में फंसते नजर आ रहे है. सूर्या पिछली दस पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए है. मजे की बात देखिए दोनों कप्तान मुंबई से आते है. अब डर ये है कि रोहित वनडे के भी कप्तान है और ऐसे ही चला तो भारतीय टीम की मुश्किले चैंपियंस ट्रॉफी में भी बढ़ सकती है.