क्या हम T20 World Cup में होंगे?...खुद बांग्लादेशी कप्तान ने उठाए सवाल, आज आएगा ICC का फैसला
1 hour ago
1
ARTICLE AD
T20 World Cup Bangladesh vs India Controversy: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड भले ही भारत में आकर वर्ल्ड कप न खेलने पर अड़ा हुआ हो, लेकिन आज इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल का जो भी फैसला होगा, उससे मानना होगा. पिछले तीन हफ्ते से जारी विवाद के बाद आज आईसीसी का फैसला आ सकता है. पूरे क्रिकेट वर्ल्ड की निगाहें इस फैसले पर टिकी है.