क्या है M90 रॉकेट, जिससे हमास के अल-कस्साम ब्रिगेड ने बोला धावा; इजरायल को कितना नुकसान?
1 year ago
7
ARTICLE AD
यह एक तरह का मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर है, जिससे एक बार में एकसाथ आठ रॉकेट लॉन्च किए जा सकते हैं। इसकी मारक क्षमता 90 किलोमीटर तक है। यह हल्के किस्म का रॉकेट लॉन्चर है। इसे गाजा पट्टी के मध्य क्षेत्र में कहीं से या दक्षिणी क्षेत्र के खान यूनुस से भी लॉन्च कर आसानी से तेल अवीव को निशाना बनाया जा सकता है।