क्या है अपराजिता बिल? रेप मामलों में ममता सरकार ले आई कठोर कानून, क्या मिलेगी हरी झंडी
1 year ago
7
ARTICLE AD
ममता बनर्जी की सरकार ने आज पश्चिम बंगाल की विधानसभा में 'अपराजिता बिल' को पारित कर दिया। यह बिल भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) में कुछ प्रावधानों को संशोधित करता है और बलात्कार तथा बाल यौन उत्पीड़न के मामलों में दंड को और कठोर बनाता है। क्या है इस बिल के प्रावधान? आइए जानते हैं।