10 Unbreakable Cricket Records: क्रिकेट की दुनिया में आए दिन कई रिकॉर्ड बनते हैं और कई टूटते हैं. लेकिन इनमें से कई ऐसे भी हैं जो वर्षों से अटूट हैं. इन महरिकॉर्ड को तोड़ना तो दूर की बात है, कोई बल्लेबाज इसके आसपास भी नहीं पहुंच पाया है. सर डॉन ब्रैडमैन के टेस्ट क्रिकेट में 12 डबल सेंचुरी जड़कर इस लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं. उनके इस रिकॉर्ड का टूटना बेहद मुश्किल है. रोहित की वनडे में 264 रन की विश्व रिकॉर्ड पारी का टूटना भी आने वाले समय में आसान नहीं है. इंटरनेशनल क्रिकेट के 10 ऐसे बड़े रिकॉर्ड हैं जो शायद ही कभी टूटें.