MS Dhoni Sakshi Singh Rawat Love Story: महेंद्र सिंह धोनी की लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं है. कोलकाता में टीम इंडिया ताज बंगाल होटल में रूकी थी. वहीं साक्षी सिंह रावत इंटर्नशिप कर रही थीं. धोनी और साक्षी की मुलाकात यहीं पर हुई. माही ने होटल के मैनेजर से साक्षी का नंबर मांगा औ फिर उन्हें मैसेज किया. साक्षी ने पहले प्रैंक समझकर धोनी के मैसेज को इग्नोर कर दिया था. लेकिन बाद में नजदीक आए और दोनों की शादी हुई.