कुछ क्रिकेटरों के इंटरनेशनल करियर पर चोट या स्वास्थ्य कारणों से असमय ही 'फुलस्टाप' लग गया. चोट के कारण जिन क्रिकेटरों का करियर खत्म हुआ उसमें सबसे प्रमुख नाम नरी कांट्रेक्टर का है जो भारतीय टीम के कप्तान भी रहे. दूसरी ओर, इंग्लैंड के जेम्स टेलर और पाकिस्तान के आबिद अली को क्रिकेट करियर के दौरान ही हॉर्ट में प्रॉब्लम का पता लगा. इन्होंने सर्जरी भी कराई लेकिन फिर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी नहीं कर सके.