क्या क्रिकेट में कोई बैटर चौके या छक्के के बिना अर्धशतक बना सकता है, मौजूदा समय में यह असंभव सी बात लगती है. लेकिन लिमिटेड ओवर क्रिकेट के दौर के पहले और इसकी शुरुआत में ऐसा हुआ है. टेस्ट में बिना चौके या छक्के के फिफ्टी जड़ने वाले इन बैटरों में भारत के फारुख इंजीनियर और चेतन चौहान शामिल हैं.फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तो कुछ बैटर बिना बाउंड्री के शतक भी बना चुके हैं.