क्रिकेट के खेल में कुछ मौकों पर बैटर द्वारा इस्तेमाल किए गए बैट को लेकर विवाद की स्थिति बनी है.ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली तो एक बार एशेज में एल्यूमीनियम का बैट लेकर मैदान में पहुंच गए थे. बाद में अंपायरों ने दखल देकर उन्हें इस बैट का इस्तेमाल करने से रोक दिया था. पोंटिंग और हेडन के अलावा गेल और आंद्रे रसेल ने भी कुछ मौकों पर अपने बैट को लेकर चर्चा बटोरी थी.