इस प्लेयर को जितनी चर्चा टेलैंट के कारण मिलती है, उतनी ही विवादों के कारण. श्रीलंका दौरे की भारतीय वनडे और टी20 टीम में रियान पराग को जगह मिली तो सिलेक्टर के फैसले पर सवाल उठे. आलोचनाओं का जवाब प्रदर्शन से देना रियान की आदत है. IPL 2024 के अलावा विजय हजारे, देवधर और मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने बल्ले-गेंद से छाप छोड़ी है. इसी कारण जिम्बाब्वे दौरे में कमजोर प्रदर्शन के बावजूद सिलेक्टर का भरोसा उन पर कायम है.