भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने अपने कारों के काफिले में एक और शानदार कार शामिल की है. हाई-परफॉरमेंस कारों के प्रति अपने प्यार के लिए मशहूर, ओलंपिक चैंपियन के पास पहले से ही एक शानदार बेड़ा है, जिसमें एक मस्टैंग और कई टोयोटा फॉर्च्यूनर शामिल हैं. अब उन्होंने अपने कारों के बेड़े में ऑडी की आरएस क्यू-8 परफॉर्मेंस कार को जोड़ा हैं..