खत्म हो रहा है जडेजा का जादू, कभी भी कर सकते है रिटायरमेंट का ऐलान, 2025-26 में खेले कुल 12 वनडे मैच, गिर रहा है ग्राफ
1 hour ago
1
ARTICLE AD
explainer ravindra jadeja retirement soon: रवींद्र जडेजा 2025 और 2026 में मिलाकर सिर्फ 13 वनडे खेले, जिनमें उन्होंने 139 रन बनाए और 12 विकेट हासिल किए. भले ही उनके नाम 208 वनडे मैचों में 2866 रन और 232 विकेट दर्ज हों, लेकिन पिछले दो वर्षों में उनके प्रदर्शन में आई गिरावट को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. यही वजह है कि कई लोग मानने लगे हैं कि जडेजा अपने करियर के अंतिम चरण में हैं.