कुछ बॉलर ऐसे हैं जिन्होंने शॉर्टर फॉर्मेट में तो खूब विकेट लिए लेकिन टेस्ट करियर 'डिजास्टर' साबित हुआ. रेड बॉल फॉर्मेट में न तो ये ज्यादा विकेट ले पाए, महंगे साबित हुए सो अलग.रुबेल हुसैन, मोहम्मद समी और शहादत हुसैन जैसे बॉलर इंटरनेशनल क्रिकेट में हैट्रिक ले चुके हैं लेकिन टेस्ट में 50 से अधिक की औसत से रन दिए.भारत के अजित आगरकर का टेस्ट करियर भी बेहद छोटा रहा जबकि वनडे में उन्होंने 250 से ज्यादा विकेट लिए.