खिलाड़ी सीमाएं लांघ रहे हैं, अब बल्लेबाजों में डर नहीं रहा, कार्तिक का बयान
1 year ago
9
ARTICLE AD
आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर सनराइजर्स हैदराबाद के नाम है जो उसने रॉयल चैलेंजर्स बेगलुरु के खिलाफ तीन विकेट पर 287 रन बनाकर हासिल किया था. वहीं टी20 के इतिहास में 300 रन का स्कोर सिर्फ एक बार ही बना है जो नेपाल ने पिछले साल हांग्झोउ एशियाई खेलों में मंगोलिया के खिलाफ तीन विकेट पर 314 रन बनाया था.