नई दिल्ली. तिलक वर्मा ने शुरुआत से ही अपने आप पर धैर्य रखा और शानदार बल्लेबाजी करते हुए अंत तक डटे रहे. उन्होंने 55 गेंद पर 72 रनों की लाजवाब पारी खेली और टीम को मैच जीता दिया. इस पारी के दौरान तिलक वर्मा ने चार चौके और पांच छक्के जड़े. उनके दमदार प्रदर्शन के चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.अपनी पारी के दौरान तिलक ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए. तिलक ने बताया कि पिच पर रन बनाना आसान नहीं था.