तेज़ गेंदबाज़ों के लिए ज़्यादा मददगार न होने वाली सतह पर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को लगभग दो दिन तक लगातार तेज़ गर्मी में गेंदबाज़ी करनी पड़ी. आम तौर पर तो यही कहा जाता कि भारत दोबारा बल्लेबाज़ी करके, अपनी बढ़त को 500 के पार पहुँचाकर, और अपने गेंदबाज़ों को राहत देकर सुरक्षित रास्ता अपनाता.