गंभीर ने ठान लिया था, हर कीमत पर ये गेंदबाज KKR में होगा, फाइनल में ढाया कहर
1 year ago
8
ARTICLE AD
टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही फ्रेंचाईजी के सह मालिक शाहरुख खान ने गौतम गंभीर को बतौर मेंटोर टीम के साथ जोड़ा था. केकेआर को इस दिग्गज ने बतौर कप्तान दो बार ट्रॉफी दिलाई है. आईपीएल 2024 से पहले हुई नीलामी में जिस खिलाड़ी पर उन्होंने दांव लगाया उसने फाइनल से पहले रंग जमाया और फाइनल में तो गजब कर दिया.