गंभीर बेस्ट कोच और शानदार इंसान....अपनों ने उठाए सवाल तो परायों ने किया सपोर्ट
1 month ago
3
ARTICLE AD
अफगानिस्तान के विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज ने गौतम गंभीर की खुलकर तारीफ की है. गुरबाज का कहना है कि गंभीर की सबसे बड़ी ताकत टीम में बिना दबाव का अनुशासित माहौल बनाना है. दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड से मिली लगातार टेस्ट हारों के बाद गंभीर पर उठ रहे सवालों पर गुरबाज हैरान हैं. गुरबाज के मुताबिक गंभीर सिर्फ अनुशासन तोड़ने पर ही सख्त होते हैं.