शिखर धवन इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद विदेश में फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग में खेल रहे हैं. इस समय वह लंदन में वर्ल्ड चैंपियनशिप लीजेंड्स में इंडिया की ओर से खेल रहे हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में ताबड़तोड़ 91 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर पर पहुंचाया. इससे पहले धवन संन्यास के बाद नेपाल प्रीमियर लीग में खेले थे.