भारत में क्रिकेट खेलने वाले भाइयों की ऐसी जोड़ियां हुई हैं जिन्होंने उच्च स्तर का क्रिकेट खेला. डोमिस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बल पर इनमें से कोई भारतीय टीम में स्थान बनाने में सफल रहा जबकि दूसरा टेलैंट का भरपूर प्रदर्शन करने के बावजूद नाकाम रहा. इसमें सौरव गांगुली व स्नेहाशीष गांगुली, मोहम्मद कैफ व मोहम्मद सैफ और विजय हजारे व विवेक हजारे प्रमुख हैं.