ब्रिसबेन. 2021 मे गाबा में ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ने में अहम रोल निभाने वाले शुभमन गिल आज प्रेंस कॉफ्रेंस में आए और अपनी बल्लेबाजी के बारे में खुलकर बात की. गिल ने कहा कि वो अच्छे स्टार्ट को बड़ी पारी में तब्दील करने पर काम कर रहे है. गिल ने कहा कि नेट्स पर वो पंत के साथ इस मुद्दे पर बात कर रहे थे और उनको उम्मीद है कि गाबा में एक बार पिर उनका बल्ला गरजेगा.