भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट पांचवां दिन लाइव: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया. गाबा में खेले गए इस टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया ने 275 रन का लक्ष्य रखा था. टीम इंडिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 2.1 ओवर में 8 रन बना लिए थे. इसके बाद लगातार बारिश की वजह से खेल नहीं हो सका. दोनों टीमों के कप्तानों ने ड्रॉ पर सहमति जता दी. इस टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें अब चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेलेंगी.फिलहाल दोनों टीमें सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं.