भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट पांचवां दिन लाइव स्कोर: ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन भारत की पहली पारी 260 रन पर ढेर हो गई. भारत की ओर से आकाशदीप और जसप्रीत बुमराह ने आखिरी विकेट के लिए 47 रन की बहुमूल्य साझेदारी की. आकाशदीप के रूप में भारत ने अपना आखिरी विकेट गंवाया जिन्हें ट्रेविस हेड ने 31 के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे एलेक्स कैरी के हाथों स्टंप आउट कराया. बुमराह 10 रन पर नाबाद रहे. बारिश रूकने के बाद दोबार खेल शुरू हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में बैटिंग करने उतर चुकी है.