आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले ही टीम के चयन को लेकर काफी ज्यादा बातें की गई थी. टूर्नामेंट के दौरान शर्मनाक प्रदर्शन की वजह से टीम को पहले दौर से ही बाहर होना पड़ा. इस टीम में दो ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया गया था जो संन्यास लेने के बाद इसे वापस लेकर दोबारा से टीम की तरफ से खेलने उतरे थे. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ने इसी बात को उठाया और कहा कि पाकिस्तान के खिलाड़ियों के संन्यास के फैसले का भरोसा नहीं करना.