जल्दी ही बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान करने वाली है जिसमें कई चौंकाने वाले फैसले हो सकते है. चैंपियंस ट्रॉफी में भले ही रोहित विराट और जडेजा ने टूर्नामेंट जिताने में अहम रोल निभाया हो पर बीसीसीआई उनको ईनाम देने के बजाए उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में डमोशन की तैयारी देने के मूड में हैं. सूत्रो के अनुसार विराट कोहली ,रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा तीनों फॉर्मेंट नहीं खेलते इस लिए उनको A+ ग्रेड से A में लाया जा सकता है वहीं शुभमन गिल A+ ग्रेड में जा सकते है.