Most maiden over in T20I : टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक मेडन ओवर फेंकने का रिकॉर्ड ऐसे बॉलर के नाम पर है जिसके नाम से भी शायद ज्यादातर क्रिकेटप्रेमी वाफिक नहीं होंगे. युगांडा के स्पिनर फ्रेंक सुबुगा अब तक टी20I में सबसे अधिक 15 मेडन फेंक चुके हैं. युगांडा आईसीसी का एसोसिएट मेंबर है. भारत के जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार भी टॉप 5 में हैं.