कायरन पोलार्ड इस समय अबूधाबी टी10 लीग में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स की ओर से खेल रहे हैं. यूपी नवाब के खिलाफ मैच में पोलार्ड ने एक ऐसा अजीबोगरीब शॉट खेलने की कोशिश की जिसकी चर्चा जोरों पर हैं. बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे तो उन्होंने इस निराशा को भुलाने की कोशिश की. हालांकि उनकी कोशिश बेकार गई और कॉमेंटेटर भी भौचक्के रह गए कि कैसे कोई बल्लेबाज विकेट के पीछे जाकर शॉट खेल सकता है.