टी20 वर्ल्डकप 2024 में बैटर अब तक संघर्ष करते नजर आए हैं जबकि बॉलर सुकून में हैं.अमेरिका और वेस्टइंडीज की धीमी पिच पर बड़ा स्कोर बनना मुश्किल हो रहा है.अब तक के 21 मैचों में केवल एक टीम 200 से अधिक का स्कोर बना सकी है. किसी भी बॉलर के चार ओवर के कोटे में 50 या इससे अधिक रन नहीं बने हैं. कनाडा के जेरेमी गॉर्डन और इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन ने अब तक टी20 वर्ल्डकप की एक पारी में सबसे अधिक रन (44-44 रन) दिए हैं.