'वजनदार' आजम खान टी20 वर्ल्डकप 2024 में भाग ले रही पाकिस्तान टीम का हिस्सा हैं. मोटापे और खराब फिटनेस को लेकर आजम को उनके अपने देश में ही खूब ट्रोल किया जा रहा है. यही नहीं,उन्हें चुने जाने को लेकर सिलेक्टर भी निशाने पर हैं.वैसे टी20 वर्ल्डकप में आजम से पहले भी कुछ भारीभरकम शरीर वाले क्रिकेटर खेल चुके हैं, इसमें अफगानिस्तान के मो. शहजाद, न्यूजीलैंड के जेसी राइडर और इंग्लैंड के समित पटेल शामिल हैं.