प्रियांश आर्य को पिछले साल अगस्त में अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली प्रीमियर लीग मैच के दौरान तब तक कोई नहीं जानता था जब तक उन्होंने एक ओवर में लगातार छह छक्के नहीं मारे थे.लेकिन यह तो बस शुरुआत थी. इसके बाद प्रियांश ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. प्रियांश का कहना है कि जब उन्होंने डीपीएल में एक ओवर में छह छक्के जड़े तब दिल्ली में ही उन्हें लोग जानते थे लेकिन आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट मिलने के बाद उन्हें पूरा देश जान गया.