Anaya bangar wear green saree: अनाया बांगड़ इस समय चर्चा में हैं. लड़का से लड़की बनीं अनाया ने ग्रीन साड़ी और कंट्रास्ट ब्लाउज पहनकर जब रेड कार्पेट पर एंट्री की, तब सभी की नजरें उनपर जाकर टिक गई. अनाया साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं और वह ग्लैमरस अंदाज में कहर ढा रही थीं. अनाया ने हाल में अपना जेंडर चेंज कराया है. पहले वह लड़का थीं. लेकिन अब वो लड़की बन चुकी हैं. उन्होंने लंदन में अपना जेंडर चेंज कराया है.