जब विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में पाकिस्तानी बोलरों की धज्जियां उड़ा रहे थे तब स्टेडियम का पाकिस्तानी खेमा सुन्न हो गया. लेकिन इसी में से एक शख्स झूम रहा था. आपको देखकर लगेगा कि ये तो इंडियन फैन है क्योंकि जर्सी भारत की है. पर पूछने पर बता रहा कि वो पाकिस्तान के कराची का रहने वाला है. सचिन तेंदुलकर का दीवाना है. और इसलिए भारत की जर्सी पहन कर मैच देख रहा है. जब पाकिस्तानी फैन ने पूछा कि ऐसा क्यों तब वो कहता है - अरे भाई तुझे क्या फर्क पड़ता है, मैं कुछ भी पहनूं. कमेंट बॉक्स में लोगों ने इनकी सराहना की है. एक लिखता है - रिजवान पढ़ता रह गया कलमा, मैच ले गया अनुष्का का बलमा