घर कराची, भारत की जर्सी, जब स्टेडियम आया सचिन का जबरा फैन

10 months ago 8
ARTICLE AD
जब विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में पाकिस्तानी बोलरों की धज्जियां उड़ा रहे थे तब स्टेडियम का पाकिस्तानी खेमा सुन्न हो गया. लेकिन इसी में से एक शख्स झूम रहा था. आपको देखकर लगेगा कि ये तो इंडियन फैन है क्योंकि जर्सी भारत की है. पर पूछने पर बता रहा कि वो पाकिस्तान के कराची का रहने वाला है. सचिन तेंदुलकर का दीवाना है. और इसलिए भारत की जर्सी पहन कर मैच देख रहा है. जब पाकिस्तानी फैन ने पूछा कि ऐसा क्यों तब वो कहता है - अरे भाई तुझे क्या फर्क पड़ता है, मैं कुछ भी पहनूं. कमेंट बॉक्स में लोगों ने इनकी सराहना की है. एक लिखता है - रिजवान पढ़ता रह गया कलमा, मैच ले गया अनुष्का का बलमा
Read Entire Article