Rishabh Pant half century despite injury: ऋषभ पंत ने चोटिल होने के बावजूद बेहतरीन पारी खेली. दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ के खिलाफ चार दिवसीय मैच के तीसरे दिन पंत को चोट लग गई.जिसके बाद वह रिटायर्ड हर्ट होकर ग्राउंड से बाहर चले गए. प्राथमिक उपचार के बाद पंत दोबारा मैदान पर लौटे और घायल शेर की तरह विपक्षी गेंदबाजों पर टूट पड़े.उन्होंने टेस्ट में टी20 वाले अंदाज में अर्धशतकीय पारी खेली.