चैंपियंस ट्रॉफी की चारों सेमीफाइनल टीम कन्फर्म हो गई हैं. ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड जबकि ग्रुप बी से साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया. साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई. मेजबान पाकिस्तान, इंग्लैंड, बांग्लादेश और अफगानिस्तान का खिताब जीतने का सपना टूट गया. 2023 वनडे वर्ल्ड कप में जो चा टीमें सेमीफाइनल में पहुंची थीं, वहीं टीमें यहां सेमीफाइनल में पहुंची हैं.