एजबेस्टन टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम होटल में कुछ ऐसा हुआ जिसको करने की बोर्ड की तरफ़ से सख़्त मनाही है . एक खिलाड़ी टीम बस छोड़कर पहले ही स्टेडियम रवाना हो गया . ये बात तब पता चली जब बस में उनकी खोज की जाने लगी. हालाँकि वो खिलाड़ी टीम हित में बस छोड़कर कार से पहले रवाना हो गया पर नियम तो टूटा और ये नियम तोड़ने वाला और कोई नहीं टीम के सीनियर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा थे.