दिल्ली टेस्ट के पांचवे दिन टीम इंडिया ने बहुत आराम से वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया. इस दौरान ड्रेसिंग रूम में रवींद्र जडेजा सुबह से बैड बांधकर चहलकदमी कर रहे थे और ऐसा लगा कि आज उनको पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा जाएगा ताकि वो उस क्लब में एंट्री कर ले जहां सिर्फ तीन लोग ही पहुंच पाएं हैं पर साई सुदर्शन के आउट होते ही कप्तान शुभमन गिल मैदान पर आ गए. और अब जडेजा को दिसंबर तक इंतजार करना पड़ेगा.