गिल और पंत की जोड़ी ने पहले टेस्ट के पहले दोनों दिन बल्ले से महफ़िल लूटा और साथ ही मैदान पर अपने शानदार डिसकश्न को लेकर ग़ज़ब चर्चा में है . फील्ड प्लेसमेंट हो, डीआरएस लेना हो या गेंदबाज़ी में बदलाव हर जगह पंत और गिल का गैंग साझे में काम कर रहा है . इन दोनों के बातचीत का एक वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हुआ है जिसमें कप्तान और उप कप्तान रवींद्र जडेजा की गेंदबाज़ी में क्या फील्ड से उसको लेकर बात कर रहे है.