ऑस्ट्रेलिया के विपरीत, जहाँ टीम बिखरी हुई और विभाजित दिख रही थी, इंग्लैंड में हालात बहुत अलग दिख रहे हैं. वे सीरीज़ जीतेंगे या नहीं, यह कोई नहीं जानता लेकिन हम यह ज़रूर देख रहे हैं कि यह एक टीम है जिसमें खिलाड़ी एक-दूसरे का पूरा साथ दे रहे हैं, और जैसा कि ऋषभ ने कहा, सीरीज़ अंत तक जा सकती है और भारत यहाँ प्रतिस्पर्धा करने आया है और यह साफ़ है वे जानते हैं कि यह एक ऐसी सीरीज़ है जो नई और युवा टीम के लिए माहौल तैयार कर सकती है.