Maninder Singh angry on Vaibhav Suryavanshi india a coach Sunil Joshi: वैभव सूर्यवंशी को बांग्लादेश के खिलाफ सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिए नहीं उतारने जाने के बाद कोच और कप्तान को लेकर लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं. दिग्गज स्पिनर मनिंदर सिंह अभी भी हैरान हैं कि इंडिया ए का जो थिंक टैंक था वो उस समय क्या कर रहा था. वैभव को क्यों सुपर ओवर में नहीं उतारा गया उनकी समझ से परे है.