भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को भी आखिरकार लखनऊ सुपजायंट्स को बॉय बॉय कहना पड़ा. सिर्फ 1 सीजन टीम के साथ बतौर मेंटॉर काम करने वाले जहीर खान को भारतीय क्रिकेट में अच्छी समझ रखने वाला दिमाग माना जाता है ऐसे में वो टीम का साथ खुद छोड़ रहे है तो इस कई मायने निकाले जा सकते है. सूत्रों की माने तो उनकी हेड कोच और टीम ओनर संजीव गोयनका से नहीं बन पा रही थी इसलिए उन्होंने ये फैसला लिया.