जायसवाल को आउट देने पर बवाल, टफेल ने बताया यशस्वी आउट थे या नॉट आउट

1 year ago 8
ARTICLE AD
Yashasvi Jaiswal out or not out: यशस्वी जायसवाल आउट थे या नॉटआउट? इस पर हंगामा मचा हुआ है. बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन पैट कमिंस की गेंद पर उन्हें आउट दे दिया गया. जिसके बाद यशस्वी जायसवाल ने अंपायर के फैसले से नाराजगी जाहिर की. आईसीसी के दिग्गज अंपायर साइमन टॉफेल का कहना है कि थर्ड अंपायर का यशस्वी को आउट देने का फैसला सही था.टफेल ने ये बताया कि क्यों जायसवाल को आउट दिया गया.
Read Entire Article