जितेश की खासियत ये नज़र आती है कि वह नंबर 3 या नंबर 4 पर खेलने की चाहत रखने वाला खिलाड़ी नहीं है वह एक शुद्ध फिनिशर है,जो भारत की क्रिकेट प्रणाली में दुर्लभ होता जा रहा है. होबार्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारी (नंबर 7 पर 13 गेंदों में 22 रन) ने यह याद दिला दिया कि वह किस लिए बने हैं. कटक में भी, उन्होंने पांच गेंदों में 10* रन बनाए