मेरठ एक्सप्रेस के नाम से मशहूर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार आईपीएल 2025 में आरसीबी की टीम का हिस्सा हैं. भुवी आईपीएल में इतिहास रचने से सिर्फ एक विकेट दूर हैं. सिर्फ एक विकेट लेते ही वह आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन जाएंगे. ड्वेन ब्रावो और भुवनेश्वर कुमार के नाम 183-183 विकेट हैं. अब एक विकेट लेकर भुवी आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन जाएंगे.