जिसकी वजह से टी-20 वर्ल्ड कप में पहुंचा इटली, अब वही नहीं आ पाएगा भारत
3 weeks ago
4
ARTICLE AD
T20 World Cup में जो बर्न्स के चलते इटली पहली बार क्वालीफाई कर पाया था. अब पता लगा है कि खुद बर्न्स ही टूर्नामेंट खेलने भारत-श्रीलंका नहीं आ पाएंगे. क्रिकेट की खातिर ऑस्ट्रेलिया छोड़कर इटली पहुंची जो बर्न्स तकनीकी नियमों के चलते वर्ल्ड कप में इटली की ओर से नहीं खेल पाएंगे. अब मैडसेन को इटली ने अपना कप्तान नियुक्त किया है.