भारत और जिम्बाब्वे के बीच सीरीज का पांचवां और आखिरी टी20 मैच आज खेला जाएगा. टीम इंडिया हरारे में खेले जाने वलो इस मुकाबले को जीतकर दौरे का समापन करना चाहेगी. शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम सीरीज पर पहले ही कब्जा कर चुकी है. भारत ने चौथे टी20 में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से रौंद दिया. टीम इंडिया ने टी20 में दूसरी बार किसी टीम को दस विकेट से मात दी.