IND W vs NZ W Women World Cup LIVE: महिला वर्ल्ड कप में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच कांटे की टक्कर जारी है. अगर भारत को फाइनल में पहुंचना है तो ये मैच हर हाल में जीतना होगा. स्मृति मंधाना ने शानदार शतक जड़ा जबकि प्रतिका रावल भी वनडे करियर की दूसरी सेंचुरी जड़ी. भारत ने 49 ओवर में 340 रन बनाए. न्यूजीलैंड को संशोधित लक्ष्य 325 रन का मिला है.